
बिहार के जमालपुर में रेलवे की कड़ी मेहनत के बाद 90 साल पुराना वाष्प इंजन फिर से पटरी पर दौड़ने लगा. जब छुक- छुक करती इंजन ने पटरी पर दौड़ते हुए सिटी बजाई तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. वहीं, रेलवे अधिकारियों और आम जनता ने ताली बजाकर इस खुशनुमा पल का लुफ्त उठाया. कहा जा रहा है कि 90 साल पुराने इस वाष्प इंज को पटरी पर लाने के लिए अधिकारियों को कड़ी मशक्त करनी पड़ी थी. इसके बाद जाकर रेलवे को सफलता मिली. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अब इस इस वाष्प इंजन से को लोगों को सैर कराया जाएगा. बता दें कि इस पुराने इंजन को शांति कंट्रक्शन ने दोबारा बनाया है. इसे बनाने में एक साल का समय लगा है. इस इंजन के बनने बाद अब लोग इससे छुक -छुक करती ट्रैन का आनंद ले पाएंगे.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2BH4HIS
via
IFTTT
No comments: