
अपराधियों की गोली का शिकार हुए पटना के बड़े कारोबारी गुंजन खेमका को धमकी देने वाले अंजर अंसारी को पटना पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है. अंजार अंसारी को शनिवार को रिमांड पर गुजरात से पटना लाया गया. मूल रूप से झारखंड के रहने वाले इस आरोपी ने गुंजन खेमका की पत्नी के मोबाइल पर पिछले जुलाई महीने में धमकी दी थी. पूछे जाने पर आरोपी ने कई लोगों को धमकी देने की बात स्वीकार की है. हालांकि पटना पुलिस की माने तो आरोपी का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं रहा है. सुता फैक्ट्री में काम करने वाले इस आरोपी को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बताते चलें कि हाल ही में बिहार बीजेपी के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक गुंजन खेमका की अपराधियों ने हाजीपुर में गोली मारकर हत्या कर दी थी.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2LG6y4u
via
IFTTT
No comments: