
सासाराम में एक अधेर का शव बरामद किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. मामला नगर थाना के सहजलाल पीर मोहल्ला का है. मृतक की पहचान करगहर के धनेज गांव के मोहन सेठ के रूप में हुई है. वह कोठा थोली में किराए के मकान में रहते थे. बताया जा रहा है कि मृतक बाजार में चना बेचता था. मृतक की पुत्री का कहना है कि उनके पिता का किसी से कोई विवाद नहीं था. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है.(अजीत की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2JaxaaM
via
IFTTT
No comments: